ईपीएफओ ने 2015-16 में 118 लाख दावे निपटाए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 12, 2016 4:24PM
सेवानिवृत्ति कोष ने 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष के दौरान भविष्य निधि समेत 118 लाख दावों का निपटान किया जिनमें से 96 प्रतिशत का निपटान आवेदन के 20 दिन के भीतर किया गया।
सेवानिवृत्ति कोष ने 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष के दौरान भविष्य निधि समेत 118 लाख दावों का निपटान किया जिनमें से 96 प्रतिशत का निपटान आवेदन के 20 दिन के भीतर किया गया। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2015-16 के अंत तक ईपीएफओ ने 118 लाख दावों का निपटान किया जिनमें से 39 प्रतिशत आवेदन का निपटान तीन दिन के भीतर किया गया। 79 प्रतिशत का निपटान 10 दिन और 96 प्रतिशत का निपटान 20 दिन के भीतर किया गया।’’
ईपीएफओ के पास वित्त वर्ष 2015-16 के अंत तक 1,280 शिकायतें लंबित रहीं। ईपीएफओ ने कहा कि करीब 72 प्रतिशत शिकायतें सात दिन से कम समय में निपटाई गईं। 2015-16 में कुल 2,21,624 शिकायतों का निपटारा हुआ।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़