हाई टेक्नॉलॉजी वाले ट्रैक्टरों के विनिर्माण के लिए एस्कार्ट्स-कुबोता आये साथ

escorts-kubota-join-hands-join-hands-with-the-help-of-hi-tech-tractors
[email protected] । Dec 10 2018 5:44PM

इंजीनियरिंग एवं कृषि उपकरण कंपनी एस्कॉर्ट्स ने जापान की कुबोता कॉरपोरेशन के साथ हाई एंड प्रौद्योगिकी के ट्रैक्टरों के विनिर्माण के लिए संयुक्त उद्यम का गठन किया है।

नयी दिल्ली। इंजीनियरिंग एवं कृषि उपकरण कंपनी एस्कॉर्ट्स ने जापान की कुबोता कॉरपोरेशन के साथ हाई एंड प्रौद्योगिकी के ट्रैक्टरों के विनिर्माण के लिए संयुक्त उद्यम का गठन किया है। यह संयुक्त उद्यम घरेलू और निर्यात बाजार दोनों के लिए ट्रैक्टरों का विनिर्माण करेगा। दोनों कंपनियों ने सोमवार को एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें- EXIT POLLS में कांग्रेस-भाजपा में कड़ी टक्कर से घबराया बाजार, सेंसेक्स 714 अंक टूटा

बयान में कहा गया है कि यह संयुक्त उद्यम कुबोता की प्रौद्योगिकी और एस्कार्ट्स की इंजीनियरिंग क्षमता का लाभ उठाकर उच्च दक्षता के मूल्यवर्धित ट्रैक्टरों का विनिर्माण करेगा जिससे वैश्विक स्तर पर अग्रणी स्थिति हासिल की जा सके। बयान में कहा गया है कि इस संयुक्त उद्यम में शुरूआत में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।


यह भी पढ़ें- उर्जित पटेल ने RBI गवर्नर पद से दिया इस्तीफा

यह कुबोता और एस्कार्ट्स के बीच 60:40 अनुपात वाला उपक्रम है। इसके जरिये दोनों कंपनियां अपनी मौजूदा और भविष्य की क्षमताओं का महत्तम इस्तेमाल कर पाएंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़