फेसबुक ने इंटरनेट सेवा देने वाले ड्रोन का उत्पादन किया बंद

Facebook launches internet service provider drone
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाले ड्रोन बनाने का कार्यक्रम बंद कर रही है। उसने 2014 में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी। कंपनी ने कहा कि उसने दूरस्थ इलाकों में इंटरनेट सेवा देने के लिए विमानों के इस्तेमाल का विचार नहीं छोड़ा है।

वाशिंगटन। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाले ड्रोन बनाने का कार्यक्रम बंद कर रही है। उसने 2014 में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी। कंपनी ने कहा कि उसने दूरस्थ इलाकों में इंटरनेट सेवा देने के लिए विमानों के इस्तेमाल का विचार नहीं छोड़ा है।

उसने कहा कि अब वह खुद ड्रोन बनाने के बजाय इसमें किसी भागीदार को जोड़ने पर ध्यान देगी। कंपनी ने कल जारी एक बयान में कहा कि वह दक्षिणपश्चिमी इंग्लैंड में स्थित ब्रिजवाटर संयंत्र बंद कर रही है। इस संयंत्र में सौर ऊर्जा पर चलने वाले एक्विला ड्रोन तैयार किये जाते हैं। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़