फेडरल बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 334 करोड़ रुपये

federal-bank-s-third-quarter-net-profit
[email protected] । Jan 17 2019 5:31PM

बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 3,299.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,729.83 करोड़ रुपये थी।

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ 28.3 प्रतिशत बढ़कर 333.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 260 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

इसे भी पढ़ें- कैबिनेट ने 13 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के निर्माण के लिए 3600 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 3,299.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,729.83 करोड़ रुपये थी।

इसे भी पढ़ें- ऑडी इंडिया ने गुरुग्राम में फिर से शुरू की बिक्री, नेटवर्क में नये डीलर जोड़े

तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित (एनपीए) आस्तियां कुल ऋण का 3.14 प्रतिशत हो गईं। 2017-18 की तीसरी तिमाही के अंत तक यह 2.52 प्रतिशत थी। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी 1.72 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1.36 प्रतिशत था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़