GAIL को NCLT से मिली जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स के अधिग्रहण की मंजूरी

GAIL
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इस अधिग्रहण से गेल को पेट्रोकेमिकल व्यवसाय में अपनी पैठ बढ़ाने में मदद मिलेगी। गेल (इंडिया) लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की अहमदाबाद पीठ ने जेबीएफ पर बकाया राशि की वसूली के लिए उसकी समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।

देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल को निजी क्षेत्र की दिवालिया कंपनी जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड का 2,079 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की मंजूरी मिल गई है। इस अधिग्रहण से गेल को पेट्रोकेमिकल व्यवसाय में अपनी पैठ बढ़ाने में मदद मिलेगी। गेल (इंडिया) लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की अहमदाबाद पीठ ने जेबीएफ पर बकाया राशि की वसूली के लिए उसकी समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।

वित्तीय और परिचालन लेनदारों के लिए 5,628 करोड़ रुपये की वसूली के मकसद से आईडीबीआई बैंक ने दिवाला प्रक्रिया की शुरूआत की। इसमें गेल ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के एक गठजोड़ को पीछे छोड़ दिया। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, गेल (इंडिया) लिमिटेड की समाधान योजना को एनसीएलटी, अहमदाबाद पीठ ने मंजूरी दे दी है। इसमें कहा गया है, लेनदेन अभी पूरा होना बाकी है और हम एनसीएलटी, अहमदाबाद पीठ से मंजूरी प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार समाधान योजना को लागू कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़