Gautam Adani को लगा बड़ा झटका, 100 बिलियन डॉलर क्लब से हुए बाहर, फिसले 10 कंपनियों के शेयर

adani group
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 13 2024 4:16PM

रिपोर्ट के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ अब 100 बिलियन डॉलर से घटकर महज 99.9 अरब डॉलर हो गई है। इस वर्ष उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ रही थी। अब तक अडानी की नेटवर्थ 15.6 अरब तक बढ़ चुकी है। ये पहला मौका है जब इस वर्ष उनकी नेटवर्थ में गिरावट आई है।

अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसका असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर भी हुआ है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ 2.38 अरब डॉलर कम हो गई है। इसके साथ ही वो 100 बिलियन डॉलर क्लब से भी बाहर हो गए है। ये जानकारी ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट से सामने आई है। 

रिपोर्ट के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ अब 100 बिलियन डॉलर से घटकर महज 99.9 अरब डॉलर हो गई है। इस वर्ष उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ रही थी। अब तक अडानी की नेटवर्थ 15.6 अरब तक बढ़ चुकी है। ये पहला मौका है जब इस वर्ष उनकी नेटवर्थ में गिरावट आई है। इससे पहले बीते वर्ष हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी को बड़ा नुकसान हुआ था और शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।

जानकारी के मुताबिक अडानी ग्रुप के लगभग सभी कंपनियों में शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। अडानी समूह के सभी दस शेयर तेजी से गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे और प्रमुख अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में लगातार सातवें सत्र में गिरावट जारी है। शेयरों में पांच से 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा रही है। अडानी ग्रीन एनर्जी में नौ प्रतिशत, अडानी टोटल गैस में सात प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज में छह प्रतिशत, अडानी विल्मर में चार प्रतिशत, अडानी पोर्ट में पांच प्रतिशत, अडानी ग्रीन सॉल्यूशन में 4.5 प्रतिशत, अडानी पॉवर में पांच प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। वहीं एनडीटीवी में भी पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई है। एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर भी 4% से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

बता दें कि इस गिरावट के साथ अडानी समूह के शेयरों का कुल संचयी बाजार पूंजीकरण अब तक ₹90,000 करोड़ गिर गया। इस बीच, भारतीय शेयर बाजार सूचकांक में भी बुधवार को एक प्रतिशत की गिरावट आई, जिसमें मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में सबसे अधिक गिरावट आई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़