जनरल मोटर्स ने डेल्टा एयरलाइंस के अधिकारी को अपना सीएफओ बनाया

General Motors appoints Delta Airlines official as its CFO

जनरल मोटर्स ने डेल्टा एयरलाइंस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) को अपना सीएफओ नियुक्त किया है। डेट्रोएट की कंपनी ने शुक्रवार को पॉल जैकबसन को सीएफओ नियुक्त करने की जानकारी दी।

डेट्रोएट। जनरल मोटर्स ने डेल्टा एयरलाइंस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) को अपना सीएफओ नियुक्त किया है। डेट्रोएट की कंपनी ने शुक्रवार को पॉल जैकबसन को सीएफओ नियुक्त करने की जानकारी दी। उनका कार्यकाल एक दिसंबर से शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें: त्योहारी मांग सरसों तेल में सुधार, निर्यात मांग समाप्त होने से मूंगफली में गिरावट

इससे पहले 48 वर्षीय जैकबसन आठ साल से डेल्टा एयरलाइंस के सीएफओ थे। जैकबसन जनरल मोटर्स में धिव्य सूर्यदेवारा का स्थान लेंगे। सूर्यदेवारा ने अगस्त में जनरल मोटर्स को छोड़कर सिलिकॉन वैली में भुगतान स्टार्टअप स्ट्राइप में नौकरी शुरू की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़