गो एयर के यात्रियों को पार्टनर आउटलेटों पर मिलेगी छूट
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 05, 2016 4:41PM
गो एयर ने नयी योजना ‘बोर्डिंग पास प्रिविलेज’ शुरू की है जिसके तहत विमान के यात्रियों को इसके पार्टनर आउटलेटों से खरीददारी पर 50 प्रतिशत तक की छूट सहित अतिरिक्त लाभ दिये जाएंगे।
मुंबई। किफायती विमान सेवा गो एयर ने आज एक नयी योजना ‘बोर्डिंग पास प्रिविलेज’ शुरू की है जिसके तहत विमान के यात्रियों को इसके पार्टनर आउटलेटों से खरीददारी पर 50 प्रतिशत तक की छूट सहित अतिरिक्त लाभ दिये जाएंगे। ‘बोर्डिंग पास प्रिविलेज’ कार्यक्रम 50 प्रतिशत तक की विशेष छूट मुहैया करा रहा है और यात्रियों को रेस्टोरेंटों, होटलों, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य उत्पादों, फूलों और उपहार आउटलेट सहित अन्य चीजों का प्रस्ताव देता है।
एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि योजना के तहत 30 दिनों के भीतर किसी भी पार्टनर आउटलेट से गो एयर विमान के यात्रा टिकटों की खरीददारी कर लाभ लिया जा सकता है। इसमें बताया गया है कि अपने यात्रियों को विभिन्न प्रकार के एवं व्यापक लाभ मुहैया कराने के लिए गो एयर ने 15 से अधिक सहयोगी कंपनियों के साथ भागीदारी की है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़