गोदरेज प्रोपर्टीज करेगी नई आवासीय परियोजना का विकास

[email protected] । Mar 27 2017 11:03AM

जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी गोदरेज प्रोपर्टीज ने मुंबई में एक आवासीय परियोजना के विकास के लिये शिवम रीयल्टी के साथ समझौता किया है।

जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी गोदरेज प्रोपर्टीज ने मुंबई में एक आवासीय परियोजना के विकास के लिये शिवम रीयल्टी के साथ समझौता किया है। पांच एकड़ में फैली इस परियोजना में बिक्री योग्य क्षेत्र 10 लाख वर्ग फुट होगा।

गोदरेज प्रोपर्टीज ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने शिवम रीयल्टी के साथ विकास प्रबंधन समझौता किया है। यह समझौता मुंबई के कांदीवली ईस्ट के हनुमाननगर इलाके में रिहायशी ग्रुप हाउसिंग परियोजना के विकास के लिये किया गया है।’’ गोदरेज समूह की रीयल एस्टेट इकाई गोदरेज प्रोपर्टीज फिलहाल 12 शहरों में रिहायशी, वाणिज्यिक और टाउनशिप परियोजनाओं का विकास कर रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़