दिल्ली बाजार में वैश्विक संकेतों से सोना और चांदी लुढ़के

[email protected] । Aug 26 2016 5:28PM

वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 100 रूपये की गिरावट के साथ 31150 रूपये प्रति दस ग्राम बोले गये।

वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 100 रूपये की गिरावट के साथ 31150 रूपये प्रति दस ग्राम बोले गये। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआं द्वारा उठाव सुस्त पड़ने से चांदी के भाव 655 रूपये की गिरावट के साथ 45000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिर कर 44,20 रूपये प्रति किलो रह गये। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी बाजारों में कमजोर रूख के बीच मौजूदा स्तर पर फुटकर और आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से सोने चांदी की कीमतों में गिरावट आयी।

न्यूयार्क में गुरुवार रात सोने के भाव 0,17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1321,60 डालर प्रति औंस रह गये। दिल्ली में सोना 99,9 और 99,5 शुद्धता के भाव 100 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 31150 रूपये और 31000 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24300 रूपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। चांदी तैयार के भाव 655 रूपये की गिरावट के साथ 44,420 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 630 रूपये टूट कर 43,860 रूपये किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 75000:7600 रूपये प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़