Gold Prices: कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

Gold Prices
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 81 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,680 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 13,537 लॉट का कारोबार हुआ।

नयी दिल्ली। कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 81 रुपये घटकर 54,680 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 81 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,680 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 13,537 लॉट का कारोबार हुआ।

इसे भी पढ़ें: Godrej Properties ने आवासीय परियोजना के विकास के लिए गुरुग्राम में नौ एकड़ भूमि खरीदी

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,812.70 डॉलर प्रति औंस रह गया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़