सोना 800 रुपये चढ़कर 37,000 रुपये के करीब पहुंचा, चांदी 1,000 रुपये चढ़ी

gold-rises-by-rs-800-to-rs-37-000-silver-recovers-rs-1-000
[email protected] । Aug 5 2019 4:57PM

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (जिंस शोध) हरीश वी पे कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर बाजार में सोना1,459.46 डालर पर पहुंच गया जो मई 2013 का उच्चतम स्तर है।

नयी दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ने के साथ निवेशकों का सोना की खरीदारी में रुझान बढ़ने से पीली धातु का भाव सोमवार को 800 रुपये उछलकर 37,000 रुपये के करीब रिकार्ड 36,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की मजबूत मांग से चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये बढ़कर 43,100 रुपये किलो पर पहुंच गयी।विशेषज्ञों ने कहा कि मई 2013 के बाद सोने का यह सर्वोच्च स्तर है। मूल्यवान धातु के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने काकारण अमेरिका-चीन के बीच बढ़ता तनाव और स्थानीय जौहरियों की बढ़ती मांग है।

इसे भी पढ़ें: भारत ने चीन से अपने उत्पादों के लिये बेहतर बाजार पहुंच उपलब्ध कराने को कहा

अमेरिका ने पिछले सप्ताह घोषणा की कि वह चीन से आयातित 300 अरब डॉलर मूल्य के सामान पर एक सितंबर से 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की। उसने यह भी कहा कि अगर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग व्यापार समझौते पर तेजी से बढ़ने में विफल रहते हैं तो शुल्क और बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी पीली धातु के दाम चढ़े। अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 99 पैसे टूटकर 70.59 पर पहुंच गया। इससे आयात महंगा होगा।शुक्रवार को रुपया 69.60 पर बंद हुआ था। आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशिन के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा, ‘‘सोने का भाव 36,970 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो घरेलू बाजार में अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।’’

इसे भी पढ़ें: नए कारोबारी ऑर्डर बढ़ने से जुलाई में PMI 53.8 रहा, service sector में आई तेजी

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (जिंस शोध) हरीश वी पे कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर बाजार में सोना1,459.46 डालर पर पहुंच गया जो मई 2013 का उच्चतम स्तर है। कमजोर वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बीच व्यापार तनाव बढ़ने ...से सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशकों की तरफ से सोने की मांग बढ़ी।’’ राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने का भाव प्रत्येक 800 रुपये बढ़कर क्रमश: 36,970 रुपये और 36,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। शनिवार को सोना 540 रुपये बढ़कर 36,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। गिन्नी का भाव भी 100 रुपये बढ़कर 27,600 रुपये प्रति इकाई (आठ ग्राम) रहा। चांदी तैयार का मूल्य 1,000 रुपये बढ़कर 43,100 रुपये किलो जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलिवरी की कीमत 1,039 रुपये बढ़कर 42,403 रुपये किलो पर पहुंच गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़