सोने में पांच रुपये की मामूली तेजी, चांदी में 91 रुपये की गिरावट

gold-rose-marginally-by-rs-5-silver-fell-by-rs-91
[email protected] । Oct 15 2019 6:24PM

रुपये के कमजोर होने से स्थानीय बाजार में सोने को संभलने में मदद मिली। दिन में डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 10 पैसे कमजोर चल रही थी।’’ इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 39,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार कोसुस्त कारोबार के बीच सोना पांच रुपये की मामूली तेजी के साथ 39,105 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार सोने में धारणा नरम थी पर रुपये की कमजोरी से पीली धातु गिरावट से बच गयी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘24 कैरेट सोने का हाजिर भाव पांच रुपये की मामूली तेजी के साथ 39,105 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल सेवा की मौजूदा दरें दूरसंचार उद्योग के लिये व्यवहारिक नहीं: एयरटेल इंडिया सीईओ

रुपये के कमजोर होने से स्थानीय बाजार में सोने को संभलने में मदद मिली। दिन में डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 10 पैसे कमजोर चल रही थी।’’ इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 39,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़ें: DLF ने गुरुग्राम आवास परियोजना में 700 cr के 376 फ्लैट बेचे

हालांकि इसी दौरान चांदी 91 रुपये की गिरावट के साथ 46,809 रुपये पर आ गयी।सोमवार को भाव 46,900 रुपये प्रति किग्रा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,493.30 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। जबकि चांदी भी मजबूती के साथ 17.62 डॉलर प्रति औंस पर थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़