सरकारी बीमा कंपनियों को Andhra Pradesh, Telangana में दावों का तेजी से निपटारा करने का निर्देश

Ministry of Finance
प्रतिरूप फोटो
ANI

वित्त मंत्रालय ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों के दावों का त्वरित निपटान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। दावों के निपटान के लिए विशेष शिविर आयोजित करने और दावा प्रक्रिया को आसान बनाने को भी कहा गया है।

नयी दिल्ली । वित्त मंत्रालय ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों के दावों का त्वरित निपटान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। दावों के निपटान के लिए विशेष शिविर आयोजित करने और दावा प्रक्रिया को आसान बनाने को भी कहा गया है। बीमा कंपनियों को नोडल अधिकारियों के नाम और संपर्क नंबर का व्यापक रूप से विज्ञापन करने का भी निर्देश दिया गया है, जिनसे पॉलिसीधारक संपर्क कर सकेंगे। 

मंत्रालय ने बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर वित्तीय सेवा विभाग ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को बाढ़ से प्रभावित लोगों को पूर्ण सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए। मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘बीमा कंपनियों को विशेष शिविर आयोजित करके और दावा प्रक्रिया को आसान बनाकर दावों का त्वरित निपटान सुनिश्चित करने और प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।’’ केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय इस आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता करने और उन्हें जल्द से जल्द आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़