स्टार्टअप के लिए ऋण गारंटी कोष बनाएगी सरकार

[email protected] । Oct 15 2016 4:41PM

औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के सचिव रमेश अभिषेक ने बताया, ‘‘हम 2,000 करोड़ रुपये का एक ऋण गारंटी कोष गठित करने पर काम कर रहे हैं।''''

स्टार्टअपों को कोष सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार 2,000 करोड़ रुपये का ऋण गारंटी कोष बना रही है। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के सचिव रमेश अभिषेक ने बताया, ‘‘हम 2,000 करोड़ रुपये का एक ऋण गारंटी कोष गठित करने पर काम कर रहे हैं। इसके जरिए स्टार्टअप उद्यमों को बैंकों के मिलने वाले ऋण पर 80 प्रतिशत तक जोखिम गारंटी दी जाएगी।’’

उन्होंने यहां पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा ‘स्टार्टअप इंडिया, चुनौतियां और सततता’ विषय पर आयोजित एक सम्मेलन कहा कि सरकार स्टार्टअप उद्यमों को 10,000 करोड़ रुपये के ‘कोषों के कोष’ योजना के तहत भी कोष उपलब्ध करा रही है। देश में नए उद्यमियों के लिए विभाग ने कई कदम उठाए हैं जिसमें पेटेंट के दावों की जांच प्रक्रिया तेज करने की व्यवस्था भी शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़