ग्रोफर्स का नाम अब ब्लिंकिट हुआ, सामानों की अब होगी केवल 10 मिनट में डिलीवरी

Grofers rebrands as Blinkit to underscore quick commerce focus

ग्रोफर्स का नाम अब ब्लिंकिट हो गया है।ब्लॉगपोस्ट के अनुसार कंपनी अपनी सेवा के तहत भारत के 12 शहरों में पहले से ही एक सप्ताह में 10 लाख से अधिक ऑर्डर को पूरा कर रही है।

नयी दिल्ली।ऑनलाइन किराना डिलीवरी मंच ग्रोफर्स ने सोमवार को कहा कि वह सेवाओं की तेज आपूर्ति को दर्शाने के लिए अपना नाम बदलकर ब्लिंकिट कर रहा है। जोमैटो और सॉफ्टबैंक द्वारा वित्तपोषित इस कंपनी ने कुछ महीने पहले 10 मिनट की डिलीवरी के वादे के साथ अपनी त्वरित वाणिज्य सेवा शुरू की थी।

इसे भी पढ़ें: CBSE पेपर को लेकर विवाद, लोकसभा में उठा मद्दा, सोनिया गांधी ने सरकार से की माफी की मांग

ब्लिंकिट ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, कुछ महीने पहले, हमने अपने ग्राहकों को अपने दैनिक जीवन में आवश्यक अधिकांश सामानों की 10 मिनट में डिलीवरी के साथ वाणिज्य के भविष्य का निर्माण करने के लिए एक यात्रा शुरू की ... हमने ग्रोफर्स के रूप में बहुत कुछ सीखा, और हमारी सभी सीख, हमारी टीम, और हमारे बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल चौंकाने वाली रफ्तार से बढ़ते उत्पाद-बाजार में त्वरित वाणिज्य के लिए किया जा रहा है। ब्लॉगपोस्ट के अनुसार कंपनी अपनी सेवा के तहत भारत के 12 शहरों में पहले से ही एक सप्ताह में 10 लाख से अधिक ऑर्डर को पूरा कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़