सोने और चांदी के आभूषणों की हालमार्किंग स्वैच्छिक: केंद्र

भारत में सोने और चांदी के आभूषणों की हालमार्किंग स्वैच्छिक है। देश में भारतीय मानक ब्यूरो के 409 हालमार्किंग केंद्र हैं। उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने यह जानकारी दी।

भारत में सोने और चांदी के आभूषणों की हालमार्किंग स्वैच्छिक है। देश में भारतीय मानक ब्यूरो के 409 हालमार्किंग केंद्र हैं। उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, ‘‘इस समय सोने और चांदी के आभूषणों की हालमार्किंग स्वैच्छिक है।’’

उन्होंने कहा कि 25 अक्तूबर 2016 की स्थिति के अनुसार देश में भारतीय मानक ब्यूरो के 409 केंद्र हैं। चौधरी ने बताया कि ब्यूरो ने वर्ष 2001 और 2006 में देशभर में सर्राफा कारोबारियों द्वारा बेचे जा रहे गैर हालमार्क आभूषणों के संबंध में दो बाजार सर्वेक्षण करवाए थे। उन्होंने बताया कि इन सर्वेक्षणों में वर्ष 2001 में आठ शहरों में 120 नमूनों की जांच की गयी और 89 फीसदी नमूने विफल पाए गए तथा 11 फीसदी अशुद्धता पायी गयी। इसी प्रकार 2006 में 90 फीसदी नमूने विफल रहे और 13. 5 फीसदी अशुद्धता पायी गयी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़