एचडीएफसी बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, यहां जानिए पूरी डिटेल

HDFC Bank

बैंक के मुताबिक, 91 दिन से लेकर 6 महीने तक की एफडी पर 3.5% (सीनियर सिटीजन को 4%) और 6 महीने से लेकर 1 साल की कम एफडी पर ब्याज दरें 4.4% ( सीनियर सिटीजन को 4.9%) हैं।

अगर आप भी फिक्स डिपॉजिट यानी की एफ़डी रखने वाले निवेशकों में से हैं तो आपके लिए नए साल पर एक अच्छी खबर आई है। प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा अवधि पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया है। एचडीएफसी बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल की अलग-अलग मैच्योरिटी के लिए डिपॉजिट किया जा सकता है। बैंक की वेबसाइट से मिल रही जानकारी के मुताबिक, 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 2.50 से लेकर 5.50 तक का ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों की एफडी पर 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए 3%  से 6.25 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। आपको बता दें कि यह नई ब्याज दरें 1 दिसंबर 2021 से लागू हो गई हैं।

 बैंक के मुताबिक, 91 दिन से लेकर 6 महीने तक की एफडी पर 3.5% (सीनियर सिटीजन को 4%) और 6 महीने से लेकर 1 साल की कम एफडी पर ब्याज दरें 4.4% ( सीनियर सिटीजन को 4.9%) हैं। 1 साल में मैच्योर  होने वाली एफडी पर बैंक 4.9% (सीनियर सिटीजन को 5.40%) ब्याज दे रहा है।

 एचडीएफसी बैंक के मुताबिक, 1 साल एक दिन से लेकर 2 साल तक की एफडी पर ब्याज दरों में 0.10% की बढ़ोतरी हुई है। इस अवधि के जमा पर 5% (सीनियर सिटीजन को 5.5%) ब्याज मिलेगा। वही 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक की एफडी पर 5.15% (सीनियर सिटीजन को 5.65%) ब्याज मिलेगा। बैंक में 3 साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दरों में भी इजाफा किया है। इन जमाओं पर 5.35% (सीनियर सिटीजन को 5.85%) ब्याज, 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर 5.50% (सीनियर सिटीजन को 6.25%) तक का ब्याज मिलेगा। आपको बताते चलें कि, यह ब्याज दरें दो करोड़ रुपये से कम के जमा पर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़