मोबाइल वॉलेट के लिए हाइक, एयरटेल पेमेंट बैंक ने मिलाया हाथ

Hike Messenger, Airtel Payments Bank Collaborate on Digital Wallet

संदेश प्रषित करने वाले (मैसेजिंग) एप हाइक ने आज कहा कि उसने अपने मोबाइल वॉलेट को बढ़ावा देने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ हाथ मिलाया है।

संदेश प्रषित करने वाले (मैसेजिंग) एप हाइक ने आज कहा कि उसने अपने मोबाइल वॉलेट को बढ़ावा देने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ हाथ मिलाया है। इससे हाइक उपयोग करने वालों की पहुंच बैंक के विशाल उत्पादों के साथ-साथ भुगतान तक होगी। हाइक के 10 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत एप उपयोगकर्ता है और उसकी वॉलेट सेवा में मासिक आधार पर 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई।

एप ने अपने बयान में कहा, "इस साझेदारी के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक की पहुंच हाइक के 10 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं तक हो जाएगी।" हाइक मैसेंजर के उपाध्यक्ष (उत्पाद) पथिक शाह ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने वॉलेट पर जबरदस्त आकर्षण देखा है। उन्होंने आगे कहा कि इस महीने रिचार्ज और व्यक्ति से व्यक्ति के बीच लेनदेन (पीयर टू पीयर ट्रांजेक्शन) जैसी सेवाओं में 50 लाख से ज्यादा लेनदेन किए गए हैं। आगे आने वाले समय में हम इससे और तेजी की उम्मीद कर रहे हैं। एयरटेल पेमेंट बैंक के ए. गणेश ने कहा, "हमारे पोर्टफोलियो में हाइक वॉलेट के शामिल होना हमें भारत के सबसे बड़े डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के रूप में स्थान दिया जाएगा।"

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़