H&M ने भारत में पेश किया वैश्विक लॉयल्टी कार्यक्रम ‘एचएंडएम मेंबर’, जानिए इससे ग्राहक को क्या मिलेंगे फायदे

H&M

एचएंडएम ने भारत में वैश्विक लॉयल्टी कार्यक्रम ‘एचएंडएम मेंबर’ पेश किया है।कंपनी यह कार्यक्रम ऐसे समय पेश कर रही है, जब भारत में उसके परिचालन के पांच वर्ष पूरे हो रहे हैं। कंपनी ने भारत में 2015 में दिल्ली में अपने पहले स्टोर की शुरुआत की थी।

नयी दिल्ली। परिधान क्षेत्र की स्वीडन की कंपनी एचएंडएम ने बुधवार को भारत में अपने वैश्विक लॉयल्टी कार्यक्रम ‘एचएंडएम मेंबर’ को पेश किया। कंपनी को उम्मीद है कि कोरोना वायरस महामारी के बाद उपभोक्ताओं की बदलती प्रवृत्ति के मद्देनजर यह कार्यक्रम उसकी वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। कंपनी यह कार्यक्रम ऐसे समय पेश कर रही है, जब भारत में उसके परिचालन के पांच वर्ष पूरे हो रहे हैं। कंपनी ने भारत में 2015 में दिल्ली में अपने पहले स्टोर की शुरुआत की थी।

इसे भी पढ़ें: 17 अक्टूबर से शुरू होगी प्राइवेट तेजस ट्रेन, महामारी के बीच क्या है IRCTC की तैयारी?

एचएंडएम इंडिया के कंट्री मैनेजर जेन इनोला ने कहा, ‘‘यह (एचएंडएम मेंबर) महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। हम जानते हैं कि खुदरा कारोबार में न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर एक बड़ा बदलाव हो रहा है, जहां लोग डिजिटल माध्यम से ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि लॉयल्टी कार्यक्रम ‘एचएंडएम मेंबर’ से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को विशेष लाभ और रिवार्ड आदि दिये जायेंगे। कंपनी अभी भारत में 24 शहरों में 48 स्टोर का परिचालन करती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़