होंडा कार्स की घरेलू बिक्री नवंबर में 50 प्रतिशत गिरी

honda-cars-domestic-sales-fall-50-percent-in-november
[email protected] । Dec 1 2019 5:57PM

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल ने कहा कि इस महीने की हमारी जो योजना थी, हमारी बिक्री उससे बेहतर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत स्टेज-छह उत्सर्जन मानकों के अनुपालन के आखिरी चरण में है।

नयी दिल्ली। वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री नवंबर महीने में 50.33 प्रतिशत गिरकर 6,459 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल नवंबर में घरेलू बाजार में 13,006 वाहनों की बिक्री की थी।

इसे भी पढ़ें: होंडा मोटरसाइकिल के Activa 125 BS-6 की अब तक 25 हजार स्कूटर बिकी

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल ने कहा कि इस महीने की हमारी जो योजना थी, हमारी बिक्री उससे बेहतर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत स्टेज-छह उत्सर्जन मानकों के अनुपालन के आखिरी चरण में है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़