हांगकांग को भारत से इलेक्ट्रानिक कल-पुर्जे आयात करने की उम्मीद

विश्व की आठवीं सबसे बड़ी व्यापार अर्थव्यवस्था, हांगकांग को भारत से उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक कल-पुर्जे के आयात की अच्छी संभावना दिखती है।

हांगकांग। विश्व की आठवीं सबसे बड़ी व्यापार अर्थव्यवस्था, हांगकांग को भारत से उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक कल-पुर्जे के आयात की अच्छी संभावना दिखती है। इससे स्थानीय कंपनी को वहां असेंबली संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा ताकि आर्थिक एवं कारोबारी गठजोड़ मजबूत किया जा सके। इसे दोनों देशों के लिए लाभप्रद स्थिति करार देते हुए हांगकांग व्यापार विकास परिषद के कार्यकारी निदेशक रेमंड यिप ने यहां भारतीय पत्रकारों से बातचीत में आपसी आदान-प्रदान तथा समझ बढ़ाने के कार्यक्रमों में तेजी लाने और व्यापार एवं निवेश बढ़ाने के लिए दोहरे कराधान संबंधी समझौते तथा निवेश सुरक्षा संधि की जरूरत पर बल दिया।

द्विपक्षीय व्यापार के मोर्चे पर हांगकांग को भारत को निर्यात बढ़ने की उम्मीद है लेकिन वहां से आयात पिछले स्तर पर बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पादों के लिए कल-पुर्जे के आयात की अच्छी संभावना है। लेकिन हम विश्व में टेलीफोन, मोबाइल के सबसे बड़े निर्यातक हैं। इसलिए हमें तैयार उत्पादकों के लिए कल-पुर्जों की जरूरत है।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़