Hyunda Motor India को महाराष्ट्र कर प्राधिकरण से पांच करोड़ रुपये का मांग नोटिस मिला

Hyunda Motor India
ANI
Prabhasakshi News Desk । Nov 26 2024 3:10PM

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड को कथित अतिरिक्त ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ दावे के लिए महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण से ब्याज सहित पांच करोड़ रुपये से अधिक की मांग के साथ कारण बताओ नोटिस मिला है। ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ या आईटीसी वह कर है जो कोई व्यवसाय खरीद तथा बिक्री पर चुकाता है।

नयी दिल्ली । हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड को कथित अतिरिक्त ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ दावे के लिए महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण से ब्याज सहित पांच करोड़ रुपये से अधिक की मांग के साथ कारण बताओ नोटिस मिला है। ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ या आईटीसी वह कर है जो कोई व्यवसाय खरीद तथा बिक्री पर चुकाता है। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने सोमवार 25 नवंबर को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसे महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण से कारण बताओ नोटिस मिला है।

जिसमें आरोप लगाया गया है कि ‘‘अतिरिक्त आईटीसी का दावा’’ मानदंडों के अनुसार और कंपनी द्वारा भुगतान किए गए आरसीएम (रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म) कर के अनुरूप नहीं है। इसमें कहा गया, ‘‘ कारण बताओ नोटिस में उल्लिखित कुल मांग राशि में कर 2.741 करोड़ रुपये और ब्याज 2.279 करोड़ रुपये का है।’’ एचएमआईएल ने कहा कि वह निर्धारित समय सीमा के भीतर न्यायाधिकरण के समक्ष कारण बताओ नोटिस का जवाब दाखिल करेगी। कंपनी ने कहा, ‘‘ इस कारण बताओ नोटिस के कारण कंपनी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़