हुंदै मोटर की मार्च में बिक्री में रिकार्ड 3.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

हुंदै मोटर इंडिया की मार्च माह की बिक्री 3.4 प्रतिशत बढ़कर 51,452 इकाई रही। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी की बिक्री 49,740 इकाइयां रही थीं। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 4.2 प्रतिशत बढ़कर 41,201 इकाई रही, जो मार्च, 2015 में 39,525 इकाई रही थी। हालांकि, समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात मामूली बढ़ोतरी के साथ 10,251 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 10,215 इकाई रहा था।
वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी ने सबसे ऊंचा बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया और उसकी बिक्री कुल 4,84,324 इकाइयों की रही, जो इससे पिछले वित्त के 4,20,668 इकाई की तुलना में 15.1 प्रतिशत अधिक है। हुंदै मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी केट्रा, इलाइट, आई20 और ग्रैंड आई10 माडलों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से बिक्री का यह आंकड़ा हासिल कर पाई।
अन्य न्यूज़