जापान से भागने का इंतजाम खुद किया, परिवार का कोई हाथ नहीं: कार्लोस घोसन

i-alone-managed-to-get-out-of-japan-says-former-nissan-chief-carlos-ghosn
[email protected] । Jan 3 2020 5:07PM

निसान के पूर्व चीफ कार्लोस घोसन ने बताया कि उन्होंने जापान से लेबनान जाने के लिए खुद ही उड़ान का इंतजाम किया था इसमें उनकी पत्नी और अन्य परिजनों का हाथ नहीं है। जापान में घोसन पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में मुकदमा चल रहा है।

पेरिस। रीनॉल्ट और निसान कंपनी के पूर्व अध्यक्ष कार्लोस घोसन ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने जापान से लेबनान जाने के लिए खुद ही उड़ान का इंतजाम किया। उन्होंने कहा कि इसमें उनके परिवार का कोई हाथ नहीं है।

इसे भी पढ़ें: KIA मोटर्स ने अपनी कार SUV Seltos के दाम बढ़ाए, जानें किमत

जापान में घोसन पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में मुकदमा चल रहा है। घोसन ने एएफपी को प्राप्त एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘मीडिया में खबरें आ रही हैं कि मुझे जापान से बाहर निकालने में मेरी पत्नी और अन्य परिजनों का हाथ है। यह गलत है। मैंने अकेले ही बाहर निकलने का प्रबंध किया।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़