नकदी बढ़ने का मतलब नहीं कि आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ रही हैं: SBI

increasing-cash-does-not-mean-that-economic-activities-are-also-increasing-sbi
[email protected] । Feb 15 2019 11:54AM

उसने कहा कि यात्री वाहन बिक्री, वाणिज्यिक वाहन बिक्री और दोपहिया वाहन बिक्री समेत अन्य प्रमुख सूचकांक के आंकड़े आर्थिक गतिविधियों में गिरावट दर्शा रहे हैं।

मुंबई। चलन में मौजूद मुद्रा में बढ़ोतरी का मतलब यह नहीं है कि आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है। यह निष्कर्ष निकालना "गलत" है। भारतीय स्टेट बैंक की शोध इकाई ने यह बात कही। एसबीआई की आर्थिक शोध शाखा ने कहा कि अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि अर्थव्यवस्था में 20.4 लाख करोड़ रुपये की नकदी है। उन्होंने जोर दिया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर "दबाव" जारी है।

इसे भी पढ़ें- BLS इंटरनेशनल को 21.5 करोड़ रुपये का शुद्ध तिमाही मुनाफा

रिपोर्ट में कहा गया है कि "चलन में मौजूद मुद्रा (सीआईसी) का उपयोग आर्थिक गतिविधियों में तेजी के प्रमुख संकेतक के रूप में करना गलत है।" उसने कहा कि यात्री वाहन बिक्री, वाणिज्यिक वाहन बिक्री और दोपहिया वाहन बिक्री समेत अन्य प्रमुख सूचकांक के आंकड़े आर्थिक गतिविधियों में गिरावट दर्शा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- भारत में विभिन्न स्तरों पर उपस्थिति की योजना : आइकिया

एसबीआई की शोध इकाई ने जोर दिया, "हम विरोधाभास की स्थिति में है, चलन में अधिक मुद्रा होने को आर्थिक गतिविधि में उछाल का संकेत नहीं माना जा सकता। जैसा की दावा किया जा रहा है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़