भारतीय बैंकों में है शरिया कोष शुरू करने की क्षमताः सुल्तान

[email protected] । Apr 6 2016 2:17PM

भारत के प्रमुख बैंकों में दक्षिण एशियाई शरिया कोष शुरू करने की क्षमता है ताकि इस्लाम के नियमों के अनुरूप वित्तपोषण के लिए इस क्षेत्र के बाजार का फायदा उठाया जा सके।

सिंगापुर। भारत के प्रमुख बैंकों में दक्षिण एशियाई शरिया कोष शुरू करने की क्षमता है ताकि इस्लाम के नियमों के अनुरूप वित्तपोषण के लिए इस क्षेत्र के बाजार का फायदा उठाया जा सके जिसके लिए सालाना अरबों डालर के वित्तपोषण की जरूरत है। अमेरिका के शरिया अनुकूल उत्पाद जांच समूह, आइडियलरेटिंग्स के क्षेत्रीय निदेशक, आरिफ सुल्तान ने कहा, ‘‘इस्लाम के नियमों के अनुरूप वित्तपोषण के लिहाज से दक्षिण एशिया के बाजार का दोहन नहीं हुआ है। इन बाजारों में भारतीय शेयर बाजार निवेश के लिहाज से शीर्ष पचास में शमिल हैं।’’

उन्होंने यहां आयोजित एक समारोह में कहा कि भारतीय बैंक इस क्षेत्र के लिए शरिया कोष का नेतृत्व करने की स्थिति में हैं। सुल्तान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की हालिया यात्रा के दौरान विभिन्न किस्म के कारोबार और निवेश पर चर्चा की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़