आइनॉक्स विंड को 50 मेगावाट की बिजली परियोजना मिली

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 24, 2016 1:02PM
आइनॉक्स विंड को गुजरात में 50 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना के लिए रीन्यू पावर वेंचर्स से पुन: आर्डर मिला है। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे रीन्यू पावर वेंचर्स प्राइवेट लि. से 50 मेगावाट की परियोजना का आर्डर मिला है जिसे गुजरात में लगाया जाना है।
नयी दिल्ली। आइनॉक्स विंड को गुजरात में 50 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना के लिए रीन्यू पावर वेंचर्स से पुन: आर्डर मिला है। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे रीन्यू पावर वेंचर्स प्राइवेट लि. से 50 मेगावाट की परियोजना का आर्डर मिला है जिसे गुजरात में लगाया जाना है। यह टर्नकी परियोजना है और इसे मार्च, 2017 तक चालू किया जाना है।
रीन्यू पावर वेंचर्स स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र की स्वतंत्र बिजली उत्पादक है। यह करार 350 मेगावाट के आर्डर का हिस्सा है जिसकी घोषणा आइनॉक्स विंड ने इसी साल की शुरुआत में की थी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़