इंस्टाग्राम के सह-संस्थापक केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रीगर ने फेसबुक छोड़ा

instagram-s-co-founders-have-resigned-from-facebook
[email protected] । Sep 25 2018 5:45PM

तस्वीरें साझा करने की सुविधा देने वाले ऑनलाइन मंच इंस्टाग्राम के संस्थापकों केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रीगर ने फेसबुक कंपनी छोड़ दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने देर सोमवार को अज्ञात स्रोतों के हवाले से यह खबर दी।

सैन फ्रांसिस्को। तस्वीरें साझा करने की सुविधा देने वाले ऑनलाइन मंच इंस्टाग्राम के संस्थापकों केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रीगर ने फेसबुक कंपनी छोड़ दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने देर सोमवार को अज्ञात स्रोतों के हवाले से यह खबर दी। फेसबुक ने छह साल पहले इंस्टाग्राम को एक अरब डॉलर में खरीद लिया था। खबर के अनुसार, सिस्ट्रॉम और क्रिगर ने क्रमश: मुख्य कार्यकारी और मुख्य तकनीकी अधिकारी के पद को छोड़ दिया है।

उन्होंने इसका कारण नहीं बताया है। फेसबुक ने इस बारे में पूछे जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि दोनों ने ऐसे समय में फेसबुक से इस्तीफा दिया है जब सोशल मीडिया कंपनी अब तक के सबसे बड़े संकट से जूझ रही है। कैंब्रिज एनालिटिका मामले में फंसने के बाद से उसे अमेरिका एवं यूरोप में कई जांच का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले व्हाट्सएप के सह-संस्थापक जान कोउम भी फेसबुक छोड़ चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़