Investment: GMR के तीन हवाईअड्डों में निवेश करेगा NIIF

GMR Airports Limited
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

जीएमआर ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में निवेश फर्म एनआईआईएफ के साथ वित्तीय साझेदारी की घोषणा करते हुए कहा कि गोवा के मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए 631 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा

जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड के साथ एक वित्तीय साझेदारी के तहत नेशनल इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) तीन हवाईअड्डा परियोजनाओं में निवेश करेगा। जीएमआर ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में निवेश फर्म एनआईआईएफ के साथ वित्तीय साझेदारी की घोषणा करते हुए कहा कि गोवा के मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए 631 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस हवाईअड्डे का उद्घाटन 11 दिसंबर को होने वाला है।

इसे भी पढ़ें: Covid: महामारी की वजह से लगाए गए अंकुशों ने लगाया चीनी अर्थव्यवस्था पर डेंट, नवंबर में निर्यात नौ प्रतिशत घटा

जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की अनुषंगी इकाई जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड ने कहा कि मोपा हवाईअड्डे के परिचालन के लिए गठित जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर के तौर पर 631 करोड़ रुपये का निवेश एनआईआईएफ करेगा। जीएमआर ग्रुप के चेयरमैन (हवाईअड्डा व्यवसाय) जीबीएस राजू ने कहा कि एनआईआईएफ दो अन्य हवाईअड्डों के लिए भी निवेश करेगा जिनमें आंध्र प्रदेश के भोगपुरम स्थित नया हवाईअड्डा भी शामिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़