बाजार में गिरावट के साथ निवेशकों की संपत्ति 4.48 लाख करोड़ रुपये से अधिक घटी
कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए शुक्रवार को दिन के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में 4.48 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई और बीएसई सूचकांक 1,488 अंक गिर गया। 30 शेयरों वाला सूचकांक दिन के दौरान 1,488.01 अंक गिरकर 57,307.08 पर आ गया।
नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए शुक्रवार को दिन के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में 4.48 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई और बीएसई सूचकांक 1,488 अंक गिर गया। 30 शेयरों वाला सूचकांक दिन के दौरान 1,488.01 अंक गिरकर 57,307.08 पर आ गया। कोविड-19 के एक नए, अत्यधिक संक्रामक स्वरूप के उभार के बीच इक्विटी बाजारों में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट आई है। यूरोपीय संघ ने दक्षिण अफ्रीका से उड़ानों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की और कुछ यूरोपीय संघ के देश पहले से ही पूर्ण लॉकडाउन में हैं।
इसे भी पढ़ें: Gold Spot Prices | Silver Prices | सोने में 570 रुपये की तेजी, चांदी 190 रुपये मजबूत
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन के इक्विटी रणनीति के प्रमुख और वरिष्ठ समूह उपाध्यक्ष हेमांग जानी ने कहा, ‘‘इस प्रकार, वायरस के इस नए स्वरूप के अन्य देशों में फैलने का डर है जो फिर से वैश्विक अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार सकता है।’’
इसे भी पढ़ें: आईईएक्स के शेयरधारकों ने बोनस निर्गम को मंजूरी दी, अधिकृत शेयर पूंजी में वृद्धि का प्रस्ताव
टाटा स्टील, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर में 4.2 फीसदी तक की गिरावट आई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक दो फीसदी तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
अन्य न्यूज़