रुपये में बांड जारी कर 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी आईओसी

ioc-will-raise-rs-3000-crore-by-issuing-bonds-in-rupees
[email protected] । Oct 15 2019 6:28PM

आईओसीके निदेशक (वित्त) संदीप कुमार गुप्ता ने मंगलवार यह जानकारी दी। उन्होंने यहां कहा, ‘‘हमारी रुपय में अंकित बांड जारी कर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इतनी ही राशि चालू वित्त वर्ष में आगे जुटायी जा सकती है।’’ गुप्ता ने कहा कि बांड निर्गम 1,000 करोड़ रुपये का होगा।

नयी दिल्ली। पेट्रोलियम क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की इस महीने घरेलू मुद्रा बांड के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। आईओसीके निदेशक (वित्त) संदीप कुमार गुप्ता ने मंगलवार यह जानकारी दी। उन्होंने यहां कहा, ‘‘हमारी रुपय में अंकित बांड जारी कर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इतनी ही राशि चालू वित्त वर्ष में आगे जुटायी जा सकती है।’’ गुप्ता ने कहा कि बांड निर्गम 1,000 करोड़ रुपये का होगा।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल सेवा की मौजूदा दरें दूरसंचार उद्योग के लिये व्यवहारिक नहीं: एयरटेल इंडिया सीईओ

इसमें अधिक अभिदान मिलने पर 2,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बांड जारी करने काविकल्प होगा। बांड दस साल के परिपक्वता वाले होंगे। सितंबर तिमाही के अंत में कंपनी के ऊपर कर्ज 81,000 करोड़ रुपये था। गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने चालू वित्त वर्ष में 25,000 करोड़ रुपये के पूंजी व्यय की योजना बनायी है। इसमें से करीब 8,000 करोड़ अगस्त के अंत तक खर्च किया जा चुका है और 1,500 करोड़ रुपये सितंबर में खर्च हुआ।’’ उन्होंने मार्च 2020 तक योजना के अनुसार पूंजी व्यय का भरोसा जताया।

इसे भी पढ़ें: DLF ने गुरुग्राम आवास परियोजना में 700 cr के 376 फ्लैट बेचे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़