साइबर सेंधमारी के कारण जगुआर लैंड रोवर का उत्पादन और खुदरा परिचालन हुआ बाधित

cyber attack
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बयान के मुताबिक, फिलहाल इस बात का कोई सबूत नहीं है कि किसी ग्राहक का डेटा चोरी हुआ या नहीं, लेकिन खुदरा और उत्पादन गतिविधियां बुरी तरह बाधित हुई हैं।

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने मंगलवार को बताया कि साइबर सेंधमारी के कारण कंपनी की खुदरा और उत्पादन गतिविधियों में व्यवधान उत्पन्न हुआ।

ब्रिटिश ब्रांड जगुआर लैंड रोवर ने एक बयान में बताया कि इस साइबर घटना से कंपनी प्रभावित हुई है। वाहन निर्माता ने एक बयान में बताया, “हमने अपने सिस्टम को बंद कर इसके प्रभाव को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई की। अब हम अपने वैश्विक ऐप्लीकेशन को नियंत्रित तरीके से पुनः शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।”

बयान के मुताबिक, फिलहाल इस बात का कोई सबूत नहीं है कि किसी ग्राहक का डेटा चोरी हुआ या नहीं, लेकिन खुदरा और उत्पादन गतिविधियां बुरी तरह बाधित हुई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़