जेट एयरवेज ने विमान सेवाओं का निलंबन 16 अप्रैल तक बढ़ाया

jet-airways-plane-suspension-extended-till-april-16

जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा की जेट एयरवेज ने चेन्नई से टोरंटो और पेरिस जाने-आने वाले विमानों के साथ दक्षेस तथा आसियान देशों तक जाने वाले विमानों की सेवाएं अभी निलंबित कर दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार, एयरलाइन ने मुंबई-पेरिस विमान के लिए 10 जून तक बुकिंग लेने भी बंद कर दिया है।

मुंबई। नकदी की समस्या के कारण अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे जेट एयरवेज ने दक्षेस और आसियान क्षेत्रों के लिए अपनी विमान सेवा अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दी है। साथ ही उसने चेन्नई से टोरंटो और पेरिस के लिए अपनी उड़ानों की निलंबन अवधि बढ़ा दी है। जेट एयरवेज ने रविवार को कहा कि एयरलाइन ने एम्सटर्डम, लंदन हीथ्रो और पेरिस से आने-जाने वाले विमानों की सेवाएं भी 16 अप्रैल तक रद्द कर दी हैं। 

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज के पांच प्रतिशत से अधिक शेयर SBI कैप ट्रस्टी के पास गिरवी

केवल छह-सात विमानों का संचालन कर रहे जेट एयरवेज ने शुक्रवार को इन स्थानों तक अपनी सेवाओं का निलंबन सोमवार तक बढ़ा दिया था। जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा की जेट एयरवेज ने चेन्नई से टोरंटो और पेरिस जाने-आने वाले विमानों के साथ दक्षेस तथा आसियान देशों तक जाने वाले विमानों की सेवाएं अभी निलंबित कर दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार, एयरलाइन ने मुंबई-पेरिस विमान के लिए 10 जून तक बुकिंग लेने भी बंद कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज की बैंकों के साथ बैठक, सप्ताहांत घरेलू मार्गों पर उड़ेंगे 6- 7 विमान

सूचना के अनुसार, उसने मुंबई-लंदन, मुंबई-एम्सटर्डम-मुंबई और बेंगलुरू-एम्सटर्डम विमानों के लिए भी बुकिंग 18 अप्रैल तक बंद कर दी है। जेट एयरवेज ने इन विमानों के लिए बुकिंग रोकने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस कदम का मकसद जिन विमानों को रद्द किया गया था उनके यात्रियों को सहायता देना है। विमानों को रद्द करने और किराया ना लौटाने की सूचना ना होने की यात्रियों की शिकायतों के बाद नागर विमानन सचिव ने शुक्रवार को कहा था कि केंद्र ने जेट एयरवेज से विमानों को रद्द करने के बारे में यात्रियों को 48 घंटे पहले सूचित करने और उनकी समस्याओं पर विचार करने के लिए कहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़