जेट एयरवेज की बैंकों के साथ बैठक, सप्ताहांत घरेलू मार्गों पर उड़ेंगे 6- 7 विमान

jet-airways-airways-meetings-with-banks-weekend-flies-to-domestic-routes-6-7-aircraft

खरोला ने कहा की जेट की बैंकों के साथ बैठक हुई है। उसने कोष की मांग की है। कंपनी अभी 11 विमानों का परिचालन कर रही है। सप्ताहांत पर दोनों दिन (शनिवार और रविवार) कंपनी घरेलू मार्गों पर छह से सात विमानों का परिचालन करेगी।उन्होंने बताया कि वर्तमान में जेट एयरवेज 50 से भी कम घरेलू उड़ानों का परिचालन कर रही है।

नयी दिल्ली। नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज इस सप्ताहांत दोनों दिन घरेलू मार्गों पर छह से सात विमानों का परिचालन करेगी। नागर विमानन सचिव पी. एस. खरोला ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी से कहा गया है कि स्थिति से निपटने के दौरान वह यात्रियों के मुद्दों का भी ध्यान रखे। उड़ान रद्द होने की स्थिति में कंपनी से यात्रियों को 48 घंटे पहले सूचित करने के लिए कहा गया है। 

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज कर्मचारियों की वेतन को लेकर, मुख्य कार्यकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

खरोला ने कहा की जेट की बैंकों के साथ बैठक हुई है। उसने कोष की मांग की है। कंपनी अभी 11 विमानों का परिचालन कर रही है। सप्ताहांत पर दोनों दिन (शनिवार और रविवार) कंपनी घरेलू मार्गों पर छह से सात विमानों का परिचालन करेगी।उन्होंने बताया कि वर्तमान में जेट एयरवेज 50 से भी कम घरेलू उड़ानों का परिचालन कर रही है।वहीं उसने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सोमवार तक के लिए बंद कर दी हैं।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज पर फिर गहराया संकट, PMO ने बुलाई आवश्यक बैठक

जेट एयरवेज का संकट गहराने को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ)ने स्थिति पर चर्चा के लिये आपात बैठक बुलायी है।सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय के बैठक बुलाने से पहले नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभू ने मंत्रालय के सचिव से जेट एयरवेज से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करने के लिए कहा था।इस बीच दूसरी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने उड़ानों के निलंबन में कमी लाने के लिये ड्राई लीज पर 16 बोइंग 737-800 एनजी विमानों को अपने बेड़े में शामिल करने की शुक्रवार को घोषणा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़