तमिलनाडु में निवेश को दोगुना करेगा JSW Group, चेयरमैन Sajjan Jindal ने किया ऐलान

JSW Steel
प्रतिरूप फोटो
ANI

तमिलनाडु सरकार द्वारा आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) में जिंदल ने कहा कि जेएसडब्ल्यू समूह ने राज्य में अभी तक 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। तमिलनाडु में जेएसडब्ल्यू स्टील और जेएसडब्ल्यू एनर्जी का कारोबार है।

चेन्नई । उद्योगपति एवं जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने रविवार को कहा कि उनकी कंपनी अगले कुछ वर्षों में तमिलनाडु में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए निवेश को दोगुना करने की योजना बना रही है। तमिलनाडु सरकार द्वारा आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) में जिंदल ने कहा कि जेएसडब्ल्यू समूह ने राज्य में अभी तक 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। तमिलनाडु में जेएसडब्ल्यू स्टील और जेएसडब्ल्यू एनर्जी का कारोबार है। 


सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) सरकार की प्रशंसा करते हुए जिंदल ने कहा कि तमिलनाडु उद्योगों के विकास में अग्रणी रहा है। राज्य ने सही माहौल प्रदान करना जारी रखा है जो उद्यमिता को उसके मूल में नवाचार के साथ पोषित करता है।

 

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से वाहन, वाहन कलपुर्जे, उर्वरक, चीनी, कपड़ा और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) जैसे क्षेत्रों में तमिलनाडु की वृद्धि ने भारत को वैश्विक मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाने में मदद की है। जिंदल ने कहा कि देश में वाहन और संबंधित घटकों का निर्माण करने वाले सबसे अधिक कारखाने 39,000 तमिलनाडु में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़