मध्यम आकार की कंपनियों के लिए अलग खंड बनाने जा रहा Kotak Bank

Kotak Bank
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक ज्यादा मार्जिन वाले ढांचागत वित्त पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तत्पर है। इस दिशा में मध्यम आकार वाली कंपनियों पर खास ध्यान देने की तैयारी है।

निजी क्षेत्र का कोटक महिंद्रा बैंक 500 करोड़ से 1,500 करोड़ रुपये तक के कारोबार वाली मध्यम आकार की कंपनियों के लिए एक अलग खंड बनाने की योजना बना रहा है। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक ज्यादा मार्जिन वाले ढांचागत वित्त पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तत्पर है। इस दिशा में मध्यम आकार वाली कंपनियों पर खास ध्यान देने की तैयारी है।

बैंक के थोक बैंकिंग प्रमुख पारितोष कश्यप ने पीटीआई-से कहा, “हमारी बड़ी कंपनियों के खंड की वृद्धि एसएमई (500 करोड़ रुपये से कम राजस्व वाली कंपनियां) की तुलना में कम है। इस बदलाव के पीछे यह भी एक कारण है। दरअसल मध्य आकार वाली कंपनियों के बाजार में बड़ा अवसर मौजूद है।” वर्तमान में मध्यम-बाजार खंड उस बड़ी कॉरपोरेट टीम का हिस्सा है जिसमें 500 करोड़ से 6,000 करोड़ रुपये तक की कंपनियां आती हैं। इनके लिए एक अप्रैल से नया खंड तैयार हो जाएगा। वहीं बड़ी कॉरपोरेट टीम 1,500 से 6,000 करोड़ रुपये के आकार वाली कंपनियों को सेवाएं देंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़