लाल पैथलैब्स ने ड्रोन से नमूनों के परिवहन की पायलट परियोजना शुरू की

Lal Pathlabs
प्रतिरूप फोटो

डॉ लाल पैथलैब्स के प्रमुख (लॉजिस्टिक्स एंड होम कलेक्शन) अमित अग्रवाल ने कहा, ‘‘ड्रोन का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित और आपातकालीन चिकित्सा देखभाल में काफी तेजी ला सकता है और यह जीवन बचाने में मदद कर सकता है।’’

नयी दिल्ली|  नैदानिक ​​सेवाप्रदाता डॉ लाल पैथलैब्स ने रक्त के नमूनों के परिवहन के लिए ड्रोन का इस्तेमाल शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने ड्रोन के इस्तेमाल के लिए एक पायलट परियोजना शुरू की है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से डॉ लाल पैथलैब की सेवाएं दुर्गम स्थानों तक पहुंच सकेंगी।

डॉ लाल पैथलैब्स के प्रमुख (लॉजिस्टिक्स एंड होम कलेक्शन) अमित अग्रवाल ने कहा, ‘‘ड्रोन का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित और आपातकालीन चिकित्सा देखभाल में काफी तेजी ला सकता है और यह जीवन बचाने में मदद कर सकता है।’’

कंपनी देश के विभिन्न हिस्सों में पायलट परियोजना शुरू कर रही है। अग्रवाल ने कहा, ‘‘अगर ये पहला परीक्षण सफल होता है, तो हम जल्द ही पूरे भारत में ड्रोन नमूना संग्रह सेवाओं का विस्तार करने की उम्मीद कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़