जलवायु संरक्षण के क्षेत्र में लैंक्सेस ने बनाया अहम स्थान

Landmarks created in the area of ​​climate protection

संयुक्त राष्ट्र विश्व विकास सूचना दिवस पर अंतरराष्ट्रीय जलवायु संरक्षण पहल कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट (सीडीपी) ने विशेष रासायन कंपनी लैंक्सेस को सम्मानित किया है।

ठाणे। संयुक्त राष्ट्र विश्व विकास सूचना दिवस पर अंतरराष्ट्रीय जलवायु संरक्षण पहल कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट (सीडीपी) ने विशेष रासायन कंपनी लैंक्सेस को सम्मानित किया है। इस कंपनी ने इस साल के मूल्यांकन में सबसे अधिक अंक अर्जित किये जिसके कारण इसे सीडीपी की क्लाइमेट ए लिस्ट में सूचीबद्ध किया गया है।

इस सूची में शामिल हो कर यह कंपनी उत्सर्जन कम करने, जलवायु जोखिमों को दूर करने और न्यून कार्बन वाली अर्थव्यवस्था का विकास करने वाली कंपनियों की श्रेणी में शामिल हो गई है। गौरतलब है कि सीडीपी उत्सर्जन कम करने, जलवायु जोखिमों को दूर करने और न्यून कार्बन वाली अर्थव्यवस्था का विकास करने वाली कंपनियों पर नजर रखती है और उनका मुल्यांकन करती है।

सीडीपी ने इस पहल के दौरान कई हजार कंपनियों का सर्वेक्षण कर यह सूची तैयार की है। जिसमें लैंक्सेस को क्लाइमेट ए श्रेणी के शिर्ष पांच कंपनियों में शामिल किया गया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़