लक्ष्मी आर्गेनिक इंडस्ट्रीज ने सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया

SEBI

रसायन निर्माता लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज ने 800 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष आवेदन किया है।

नयी दिल्ली। रसायन निर्माता लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज ने 800 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष आवेदन किया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा किए गए मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की पेशकश की गई है, जबकि प्रवर्तक यलो स्टोन ट्रस्ट द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की पेशकश भी इसमें शामिल है। मुंबई स्थित लक्ष्मी ऑर्गेनिक एक्यूटाइल मध्यवर्ती और विशिष्ट मध्यवर्ती रसायनों का अग्रणी निर्माता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़