LIC की पहले साल की प्रीमियम आय 2017-18 में 13.46 प्रतिशत बढ़ी

LIC''s FYP income jumps 13.5% to record Rs 1.34 trillion in FY18
[email protected] । Apr 27 2018 10:19AM

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की पहले साल की प्रीमियम (नये प्रीमियम) आय 13.46 प्रतिशत बढ़कर 1,34,551.68 करोड़ रुपये रही।

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की पहले साल की प्रीमियम (नये प्रीमियम) आय 13.46 प्रतिशत बढ़कर 1,34,551.68 करोड़ रुपये रही। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी साल के अंत में 69.40 प्रतिशत रही। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में एलआईसी ने पहले साल के प्रीमियम के रूप में 1,34,551.68 करोड़ रुपये संग्रह किया जो 2016-17 के 1,24,451.42 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.46 प्रतिशत अधिक है। 

कंपनी के अनुसार, ‘पहले साल की प्रीमियम आय के मामले में एलआईसी 69.40 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ बाजार में अगुवा बनी हुई है। वहीं नई पालिसी बिक्री के मामले में हिस्सेदारी 75.67 प्रतिशत है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़