Larsen & Toubro ने राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना न्यास की 1.20 करोड़ यूनिट 149 करोड़ रुपये में खरीदीं

Larsen & Toubro
प्रतिरूप फोटो
official X account

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, लार्सन एंड टुब्रो ने 1.20 करोड़ यूनिट खरीदीं, जो राष्ट्रीय राजमार्ग इन्फ्रा ट्रस्ट में 11.02 प्रतिशत यूनिटहोल्डिंग के बराबर है। यूनिट को 124.71 रुपये प्रति यूनिट की औसत कीमत पर खरीदा गया।

इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) लिमिटेड ने बुधवार को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 149.65 करोड़ रुपये में राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना न्यास की 1.20 करोड़ यूनिट खरीदीं।

राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना न्यास, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा प्रायोजित एक बुनियादी ढांचा निवेश न्यास (इनविट) है। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, लार्सन एंड टुब्रो ने 1.20 करोड़ यूनिट खरीदीं, जो राष्ट्रीय राजमार्ग इन्फ्रा ट्रस्ट में 11.02 प्रतिशत यूनिटहोल्डिंग के बराबर है। यूनिट को 124.71 रुपये प्रति यूनिट की औसत कीमत पर खरीदा गया। इस हिसाब से सौदे का मूल्य 149.65 करोड़ रुपये बैठता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़