महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने नई मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी दी

Maharashtra Cabinet approves metro 5 & 6 lines in Mumbai
महाराष्ट्र सरकार ने 15,088 करोड़ रुपये की लागत वाली दो और मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। इससे पूर्व-पश्चिम के बीच संपर्क व्यवस्था बेहतर होगी।

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने 15,088 करोड़ रुपये की लागत वाली दो और मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। इससे पूर्व-पश्चिम के बीच संपर्क व्यवस्था बेहतर होगी। यह शहर में पांचवी और छठी मेट्रो लाइन होगी। शहर में मेट्रो नेटवर्क के विकास के लिये प्रमुख निकाय बृहन मुंबई क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने 24 किलोमीटर ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो-5 और 14.5 किलोमीटर स्वामी समर्थ नगर-जोगेश्वरी-कांजुमार्ग-विकरोली मेट्रो-6 का प्रस्ताव किया था।

राज्य मंत्रिमंडल ने खंबों पर बने गलियारा परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इससे पूर्वी-पश्चिम संपर्क व्यवस्था बेहतर होगी। ठाणे-भिवंडी-कल्याण गलियारा 24 किलोमीटर लंबा होगा और यह पूरी तरह खंबो पर होगा। इसमें कुल 17 स्टेशन होंगे। इस पर 8,416 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। वहीं 14.5 किलोमीटर लंबा स्वामी समर्थ नगर-जोगेश्वरी-कंजुरमार्ग-विकरोली गलियारा में 13 स्टेशन होंगे। इस पर 6,672 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़