Manipur के मुख्यमंत्री ने 35,022 करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश किया

Manipur Chief Minister
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

वित्त मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे सिंह ने कहा, ‘‘मैं 2023-24 के लिये राज्य की संचित निधि से 35,022 करोड़ रुपये के व्यय का प्रस्ताव करता हूं। कुल राजस्व व्यय 20,292 करोड़ रुपये जबकि पूंजीगत व्यय 10,013 करोड़ रुपये अनुमानित है।’’

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार 2023-24 का बजट पेश किया। इसमें 35,022 करोड़ रुपये के व्यय का प्रस्ताव किया गया है। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और कृषि पर विशेष जोर दिया गया है। वित्त मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे सिंह ने कहा, ‘‘मैं 2023-24 के लिये राज्य की संचित निधि से 35,022 करोड़ रुपये के व्यय का प्रस्ताव करता हूं। कुल राजस्व व्यय 20,292 करोड़ रुपये जबकि पूंजीगत व्यय 10,013 करोड़ रुपये अनुमानित है।’’

चालू वित्त वर्ष में व्यय 34,930 करोड़ रुपये अनुमानित था। बजट में कुल प्राप्तियां 34,131 करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा गया है। इसमें राजस्व प्राप्ति 27,547 करोड़ रुपये और पूंजीगत प्राप्ति 6,584 करोड़ रुपये अनुमानित है। उन्होंने कहा, ‘‘बजट घाटा 891 करोड़ रुपये अनुमानित है। यह पिछले बजट घाटे 1,230 करोड़ रुपये से कम है।’’ राजकोषीय घाटा 2,760 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 6.1 प्रतिशत है। राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 2023-24 में 45,145 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़