Maruti Suzuki ने गाड़ी वित्तपोषण के लिए Chhattisgarh Gramin Bank के साथ हाथ मिलाया

Maruti Suzuki
ANI

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद कुमार अरोड़ा ने कहा, ‘‘हम देश भर में लोगों और परिवारों को मारुति सुजुकी गाड़ी खरीदने के उनके सपने को पूरा करने में समर्थन करने के लिए उत्सुक हैं।

मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने गाड़ियों के वित्तपोषण के लिए छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के साथ गठजोड़ किया है। इस प्रमुख वाहन कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी से मारुति सुजुकी गाड़ियों की पहुंच ज्यादा ग्राहकों तक होगी।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के साथ हमारा गठजोड़ कार स्वामित्व को ज्यादा पहुंच वाला और वहनयोग्य बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। यह रणनीतिक साझेदारी हमें अपनी पहुंच बढ़ाने और ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी वित्तपोषण समाधान देने में मदद करती है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी आसान और ग्राहक केन्द्रित वित्तपोषण विकल्प देने पर जोर दे रही है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद कुमार अरोड़ा ने कहा, ‘‘हम देश भर में लोगों और परिवारों को मारुति सुजुकी गाड़ी खरीदने के उनके सपने को पूरा करने में समर्थन करने के लिए उत्सुक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़