प्राचीन ज्ञान से प्रेरित है आधुनिक जीवन: भगवती प्रकाश शर्मा

modern-life-is-inspired-by-ancient-knowledge-says-bhagwati-prakash-sharma
[email protected] । Dec 19 2019 6:21PM

दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) के दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भगवती प्रकाश शर्मा ने कहा कि भारत की प्राचीन विरासत आज के युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। इस अवसर पर 600 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं।

दिल्ली। भारत के प्राचीन ज्ञान में आधुनिक जीवन के सभी सूत्र विद्यमान हैं आवश्यकता है उन सूत्रों की पहचान करने की।‘ ये शब्द दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) के दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भगवती प्रकाश शर्मा ने कहे। उन्होने यह भी कहा कि भारतीय ज्ञान में आधुनिक जीवन की अपार क्षमताएँ हैं। 

भारत की प्राचीन विरासत आज के युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। इसलिए हमें अपने ज्ञान से विमुख नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष श्री त्रिलोकीनाथ चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए उपाधि एक नया दायित्व होती है। उपाधि प्राप्त करने के बाद उसके सामने एक नयी चुनौती होती है क्योंकि उसके साथ अब उपाधि की पहचान भी जुड़ चुकी होती है।

इसे भी पढ़ें: CAA विरोध प्रदर्शन से सड़के हुई जाम, इंडिगो की 19 उड़ानें रद्द, 16 अन्य विलंबित

कार्यक्रम के आरंभ में कॉलेज की वर्षभर की गतिविधियों की डॉक्युमेंट्री के माध्यम से कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ॰ रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय का यह पहला कॉलेज है जो विश्वविद्यालय की तरह अपने विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान करने के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन करता है। उन्होने कहा कि आज के जीवन में जब आधुनिक शिक्षा पद्धति विद्यार्थी को एक ही विषय का ज्ञान करती है वहीं हमारी प्राचीन शिक्षा व्यवस्था में विद्यार्थियों को अनेक विषयों का ज्ञान दिया जाता था। उन्होने कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों से सभी को परिचित कराते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों में जीवन मूल्यों की स्थापना करना है।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स, निफ्टी दोपहर तक के कारोबार में नई रिकॉर्ड ऊंचाईयों पर

इस अवसर पर 600 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं। कार्यक्रम का संचालन डॉ॰ रुक्मिणी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के सदस्य श्री शिवराज गुप्ता एवं कॉलेज के बर्सर डॉ॰ अमित कुमार तथा डॉ॰ बासुकीनाथ चौधरी, डॉ॰ संजय कुमार, डॉ॰ शुभेन्दु रंजन राज, डॉ॰ सत्यकाम शर्मा, डॉ॰ सुरेश चन्द्र शर्मा, डॉ॰ ईशा वर्मा, डॉ॰ उदिता अग्रवाल, डॉ॰ रेणुका धर बज़ाज़, डॉ॰ आशिमा भाटिया, डॉ॰ रुचिरा पाठक, डॉ॰ अनीता बजाज, डॉ॰ हरीश अरोड़ा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

All the updates here:

अन्य न्यूज़