CAA विरोध प्रदर्शन से सड़के हुई जाम, इंडिगो की 19 उड़ानें रद्द, 16 अन्य विलंबित

विस्तारा, एयर इंडिया और इंडिगो ने घोषणा की कि जो संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जाम फंसे हुए हैं, उन्हें अन्य उड़ानों में समायोजित किया जाएगा। बता दें कि इंडिगो ने 19 उड़ानें रद्द कर दी हैं जबकि 16 अन्य उड़ानें विलंबित हुईं।
नयी दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर यातायात जाम में चालक दल के सदस्यों के फंसे होने के कारण इंडिगो ने 19 उड़ानें रद्द कर दी हैं जबकि 16 अन्य उड़ानें विलंबित हुईं। दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Attention all flyers, here is an advisory from @TrafficGGM https://t.co/GbxWSvKG3n
— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 19, 2019
इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स, निफ्टी दोपहर तक के कारोबार में नई रिकॉर्ड ऊंचाईयों पर
#6ETravelAdvisory: Do keep a track of your flight status here https://t.co/TQCzzy2a2s or reach out to us on Facebook or Twitter. Please chat with us here at https://t.co/tBjQsmj0MT pic.twitter.com/wFaaiXVWya
— IndiGo (@IndiGo6E) December 19, 2019
विस्तारा, एयर इंडिया और इंडिगो ने घोषणा की कि जो संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जाम फंसे हुए हैं, उन्हें अन्य उड़ानों में समायोजित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर यातायात जाम की वजह से 16 उड़ानें विलंबित हुई हैं। इंडिगो ने अपने चालक दल के सदस्यों के यातायात जाम में फंसे होने और अन्य मुद्दों की वजह से 19 उड़ानों को रद्द कर दिया है।
अन्य न्यूज़












