चीन से आयातित बिजली उपकरणों पर पाबंदी लगाए मोदी सरकार: आईईईएमए

modi-government-bans-imported-power-equipment-from-china-says-ieema
[email protected] । Dec 14 2019 3:17PM

इलेक्ट्रानिक सामान बनाने वाली कंपनियों के संगठन आईईएमए ने कहा कि सरकार को बिजली उत्पादन और दूरसंचार से संबद्ध उपकरणों के चीन से आयात पर पाबंदी लगाना चाहिए। आईईएमए के महानिदेशक सुनील मिश्र ने कहा कि चीन पर निर्भरता देश के लिये खतरनाक स्थिति पैदा कर सकती है।

वडोदरा। इलेक्ट्रानिक सामान बनाने वाली कंपनियों के संगठन आईईएमए ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को बिजली उत्पादन और दूरसंचार से संबद्ध उपकरणों के चीन से आयात पर पाबंदी लगाने पर विचार करना चाहिए। इंडियन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन (आईईएमए) के महानिदेशक सुनील मिश्र ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार को चीन से इलेक्ट्रिकल उपकरणों के बढ़ते आयात के मुद्दे पर गौर करना चाहिए। हम चाहेंगे कि बिजली क्षेत्र में चीनी उपकरण नहीं आयें। चीन से आयातित उपकरण देशहित के लिये ठीक नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: RBI के केंद्रीय बोर्ड ने सहकारी बैंकों के कामकाज की समीक्षा की

उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र से जुड़े उपकरणों के लिये चीन पर निर्भरता देश के लिये खतरनाक स्थिति पैदा कर सकती है। चीन के साथ आर्थिक गतिरोध की स्थिति में इन कलपुर्जों की मरम्मत ओर उससे जुड़े सामान मिलना मुश्किल हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने बैंकों को ‘आगाह’ नहीं किया है: शक्तिकांत दास

मिश्र ने कहा कि चीन से पिछले दो दशकों से इलेक्ट्रिकल उपकरणों के आयात में वृद्धि हो रही है। इसके कारण देश को कई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि इलेक्रामा का 14वां संस्करण दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो मार्ट में 18-22 जनवरी को होगा। यह इलेक्ट्रिकल उत्पादों की प्रदर्शनी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़