एनडीटीवी के संस्थापक कंपनी में अपनी अधिकांश हिस्सेदारी अडाणी समूह को बेचेंगे

Adani Group
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इस सौदे की कीमत 647.6 करोड़ रुपये तक हो सकती है। यह बिक्री पूरी हो जाने पर अडाणी समूह के पास न्यू डेल्ही टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) की अधिकांश हिस्सेदारी आ जाएगी।

एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने शुक्रवार को कहा कि वे इस मीडिया कंपनी में अपनी बची हुई 32.26 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 27.26 प्रतिशत हिस्सा अडाणी समूह को बेच देंगे। इस सौदे की कीमत 647.6 करोड़ रुपये तक हो सकती है। यह बिक्री पूरी हो जाने पर अडाणी समूह के पास न्यू डेल्ही टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) की अधिकांश हिस्सेदारी आ जाएगी। समूह पहले ही संस्थापकों द्वारा समर्थित एक कंपनी को खरीद चुका है और उसके बाद उसने खुले बाजार से भी शेयर हासिल किए हैं।

रॉय दंपती ने कुछ सप्ताह पहले एनडीटीवी के सबसे बड़े शेयरधारक होने का अपना दर्जा खो दिया था। एनडीटीवी में दोनों की कुल हिस्सेदारी 32.26 प्रतिशत है जबकि अडाणी समूह के पास अब कंपनी में हिस्सा 37.44 प्रतिशत हो चुका है। दोनों संस्थापकों ने शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा, ऐसी स्थिति में हमने आपसी समझौते के तहत एनडीटीवी में अपने अधिकांश शेयर एएमजी मीडिया नेटवर्क (अडाणी समूह की फर्म) को बेचने का फैसला किया है। हालांकि शेयर बाजार को यह नहीं बताया गया है कि यह सौदा किस कीमत पर होगा।

इसमें यह जरूर कहा गया है कि पिछले 60 कारोबारी दिनों में एनडीटीवी के शेयर का औसत मूल्य 368.43 रुपये रहा है। इस भाव के आधार पर 1.75 करोड़ शेयरों की बिक्री से रॉय दंपती को 647.6 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह बिक्री 30 दिसंबर या उसके बाद एक या अधिक किश्तों में पूरी की जाएगी। संस्थापकों की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद अडाणी समूह के पास एनडीटीवी के 69.71 प्रतिशत शेयर हो जाएंगे।

इस बयान के मुताबिक, प्रणय रॉय और राधिका रॉय एनडीटीवी में पांच प्रतिशत की अल्पांश हिस्सेदारी बनाए रखते हुए बाकी 27.26 प्रतिशत हिस्सा बेच एएमजी मीडिया नेटवर्क को बेच देंगे। रॉय दंपती ने बयान में कहा, खुली पेशकश (अडाणी समूह द्वारा) लाए जाने के बाद से हमारी गौतम अडाणी के साथ चर्चा रचनात्मक रही है। हमारी तरफ से दिए गए सभी सुझावों को उन्होंने सकारात्मक ढंग से और खुलेपन के साथ स्वीकार किया। इस घोषणा के कुछ घंटे पहले एनडीटीवी के निदेशक मंडल में अडाणी समूह के दो नामांकित निदेशकों को नियुक्त किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़