- |
- |
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, आज समय की जरूरत है लॉजिस्टिक्स की लागत को घटाना
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 3, 2021 16:27
- Like

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, लॉजिस्टिक्स की लागत घटाना आज समय की जरूरत है। जब तक लॉजिस्टिक्स की लागत ऊंची रहेगी, भारत प्रतिस्पर्धी नहीं रह सकता। सागरमाला परियोजना का लक्ष्य देश के तटीय क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार लाना है।
नयी दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि आज समय की जरूरत है कि देश में लॉजिस्टिक्स सेवा (माल पहुंचाने की सेवा) की लागत को घटाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि लॉजिस्टिक्स की लागत ऊंची रहती है, तो भारत प्रतिस्पर्धी नहीं बन सकता। गोयल ने बुधवार को मैरिटाइम इंडिया समिट में कहा कि सागरमाला परियोजना में निवेश से देश के समुद्री नौवहन ढांचे में सुधार होगा, ढुलाई गलियारों का विस्तार होगा तथा इससे ढुलाई की लागत अधिक दक्ष हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे लॉजिस्टिक्स की मौजूदा लागत को नीचे लाने में मदद मिलेगी, जो अभी 13 से 14 प्रतिशत बैठती है। उन्होंने कहा कि इस निवेश से लागत को अधिक स्वीकार्य बेंचमार्क आठ प्रतिशत पर लाने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: एयरलाइन विस्तारा की मुंबई-माले उड़ान हुई शुरू, सप्ताह में तीन बार भरेगी उड़ान
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि यह आज समय की जरूरत है। जब तक लॉजिस्टिक्स की लागत ऊंची रहेगी, भारत प्रतिस्पर्धी नहीं रह सकता। सागरमाला परियोजना का लक्ष्य देश के तटीय क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार लाना है।

बिज़नेस
कारखानों से ऑक्सीजन अस्पतालों तक पहुंचाने में आ रही परिवहन की समस्या!
अप्रैल 22 1000 views
टाटा स्टील ने भुगतान नहीं करने को लेकर लिबर्टी स्टील को कोर्ट में घसीटा
अप्रैल 22 1000 views
झरोखे से...
कोविड-कचरे में कमी ला सकती है आईआईटी मंडी की नयी खोज
अप्रैल 22 1000 views
फटे हुए बयान और संस्कारों का मौसम (व्यंग्य)
अप्रैल 22 1000 views
Gyan Ganga: जब प्रभु ने बालि को उसके प्रश्नों के जवाब दिए!
अप्रैल 22 1000 views

